Virender Sehwag ने share की हाथों की रोटी, हुए TROLL | वनइंडिया हिंदी

2018-01-11 1

Indian former batsman Virender Sehwag recently shared a picture on his social media account for which he was trolled. He shared the picture of 2 hand shape rotis, and wrote a husband asked his wife to give him hand made rotis, and this is what she made. Well, this is not the first time Virender Sehwag has been trolled, but many more times he has been trolled for his jokes and humors. How people reacted on this rotis, watch here in this video.

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अकसर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं. अपने ह्यूमर और मज़ेदार ट्वीट से सहवाग ने कई दफे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. और एक और बार वीरू यह कर पाने में कामयाब रहे. दरअसल सहवाग ने रोटियों को तस्वीर साझा की है, जो हाथों का आकर लिए हुए है. इस तस्वीर पर कैप्शन लिखते हुए सहवाग ने कहा, जब पति ने पत्नी को अपने हाथों की रोटियां बनाने को कहा तो पत्नी ने ये बनाया. जानें क्या है यह मजेदार ख़बर.